टोंक जिले में निवाई सहित कई इलाकों में 9 फरवरी की रात जिले में पांच मोबाइल की दुकानों पर हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने निवाई पुलिस पुलिस थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी वारदात का खुलासा किया है ।
की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते बताया कि 9 फरवरी की रात्रि को चोरों ने पांच मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाया था। पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया। चोरों को पकड़ने मे डीएसटी टीम व साइबर सेल टोंक की विशेष भूमिका रही है। पुलिस ने अंतर राज्य शातिर लुटेरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच विशेष टीमों द्वारा चार राज्यों में लगभग 2000 किलोमीटर के 400 सीसीटीवी फुटेज देखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले में एक ही रात अलग-अलग थाना क्षेत्र के मोबाइल की तीन दुकानों के शटर तोड़कर लगभग 40 लख रुपए के मोबाइल ले जाने सहित राज्य के विभिन्न स्थानों की लगभग आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया है। घटना में चोरी किए गए 140 एंड्राइड मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार व चोरी की हुई नंबर प्लेट को भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घटना में एडिशनल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में पुलिस उपा अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन टीम को गठित किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना को करने वाले बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है। घटना में उपयोग में लेने वाले वाहन की पहचान छुपाने के लिए वहां की नंबर प्लेट को बार-बार बदलते रहते हैं। स्वयं की पहचान छुपाने के लिए मंकी कैप लगाकर अपने मुंह को दुपट्टे से बांधकर घटना को शातिराना तरीके से अंजाम देते हैं। हाईवे किनारे स्थित शहरों और गांव में बड़ी-बड़ी मोबाइल की दुकानों को वारदात के लिए निशाना बनाते हैं। सभी आरोपी एकजुट एक राय होकर दुकानों के शटर को सरिया और शूटर में रास्ता फंसा कर खींचकर तोड़कर अंदर घुसकर कीमती मोबाइल दुकान में रखी नगदी अन्य सामान भर कर ले जाते हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूर्व में चालनशुदा आरोपियों का डेटाबेस तैयार कर 300 संदिग्ध से पूछताछ की। पुलिस ने 18 दिन तक लगातार मेहनत कर विभिन्न राज्यों दिल्ली ,यूपी, हरियाणा,राजस्थान में लगभग 2000 किलोमीटर पीछा कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा मनोवैज्ञानिक व तकनीकी आधार पर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त कार और चोरी किए गए 140 एंड्राइड मोबाइल को आरोपियों से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी सलमान खान पुत्र इलियास खान जाति मेव उम्र 41 वर्ष निवासी मोहल्ला हटेड़ा, ग्राम उटावड़ जिला पलवल हरियाणा, आरोपी महेश गोयल पुत्र मनोहर लाल उम्र 38 वर्ष निवासी एफएम 764 गोविंद नगर पुलिस थाना मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शेष आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अन्य कई चोरियों का भी खुलासा किया है। पुलिस ने टीम को उचित पारितोषिक देने की भी घोषणा की है। एसपी ने बताया कि शहर की शेष छोरियों का भी जल्द से जल्द खुलासा कर लिया जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थाना अधिकारी सूरजमल, सदर थाना अधिकारी हीरालाल, डी एस टी प्रभारी हरीमन मीणा सहित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *