बीकानेर। मार्च माह में बकाया वसूली को लेकर सरकारी महकमों की ओर से अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में नगर निगम भी बकाया यूडी टैक्स वसूली को लेकर सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। बकायदारों को नोटिस जारी करने के बावजूद रुपए नहीं जमा करवाने पर सीज की कार्रवाही की जा रही है। इसके तहत करणी नगर स्थित दर्शना डाइनिंग के बकाया यूडी टैक्स के चलते उसे सीज करने के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे नगर निगम की टीम पहुंची।जिसके बाद मालिक ने मौके पर ही बकाया यूडी टैक्स 1 लाख 24 हजार रुपए जमा करवा दिया। जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई को रोक दिया। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा मौजूद रहे। आहूजा ने बताया कि नगर निगम द्वारा बकाया यूडी टैक्स वसूल को लेकर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, जिसके तहत आज कार्रवाई करने पहुंचे। सुबह-सुबह पहुंची निगम की टीम को देखते ही मालिक की ओर से टैक्स जमा करवा दिया गया। निगम उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों के भी यूडी टैक्स बकाया है वह जल्द जमा करवा दे नहीं तो उनके खिलाफ भी सीज की कार्रवाई की जाएगी।