जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित,109 प्रकरण आए सामने
बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । इस दौरान 109 प्रकरण आए। इनमें पानी, बिजली सड़क दुरुस्तीकरण, अतिक्रमण हटाने,समय पर पेंशन नहीं मिलने, अतिक्रमण हटाने सम्बन्ध के प्रकरण थे।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही के लिए कहा। जनसुनवाई में प्रशिक्षु आईएएस एवं सहायक निदेशक लोक सेवाऐं अवुला साईकृष्ण,दोनों अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
