यह है 93 साल की गोल्डन दादी, 100 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में जीता गोल्ड मेडल, जंक फूड से रहती है दूर और बादाम का करती है सेवन
विदेश में खेलने जाएगी यह दादी
निखिल स्वामी
बीकानेर. गायों और भैंस की सेवा करने वाली यह कोई साधारण महिला नहीं है बल्कि यह 93 साल की उम्र की दादी है. जो सुबह और शाम को घर का हर काम खुद अपने दम पर करने के साथ गायों और भैंस की भी सेवा करती है. हम बात कर रहे है बीकानेर की सबसे बुजुर्ग 93 महिला एथलीट पानी देवी की. इस दादी अम्मा की कहानी सुनकर आज आप अचंभित रह ज़ाएंगे. इस दादी अम्मा ने हाल ही में बंगलौर में 4 से 9 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर 45वीं मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल एक साथ जीता है. दादी ने शॉट पुट में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं 100 मीटर दौड़ में भी गोल्ड मेडल तथा डिस्कस थ्रो में भी गोल्ड मेडल जीता है. अब पानी देवी का इंडोनेशिया में सितंबर में आयोजित होने वाली एशियन मास्टर एथलीट में सिलेक्शन हो गया है और अब वह भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

93 साल की ये दादी मां पानी देवी बीकानेर की चौधरी कॉलोनी में रहती हैं. इन्होंने उम्र को मात दे दी है. इनकी उम्र के लोग या तो चल बसे या जो हैं वो चारपाई पकड़े बैठे हैं. लेकिन यह दादी अपना और घर का सारा काम भी खुद ही कर लेती है. दादी की इतनी फुर्ती देखकर आज कल की महिलाएं भी हैरान है.।

दादी की सेहत के नुस्खे
पानी देवी ने बताया वो अपने सारे काम खुद करती हैं. अपनी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के बारे में बताया कि वो फास्ट फूड, डिब्बा बंद खाना और ठंडे पानी नहीं पीतीं. सुबह 5 बजे उठती हैं. फिर मंदिर, गाय को रोटी, पक्षियों को दाना डालती हैं. घर में छाछ , राबड़ी और बाजरे और गेहूं की रोटी खाती हैं. शाम को जल्दी खाना खा लेती हैं. इसके अलावा अभ्यास करने के बाद बादाम का सेवन करती है.
पानी देवी बताती हैं कि उनके पोते जय किशन ने उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया था. पानी देवी सुबह और शाम को रोजाना तीन घंटे अभ्यास भी करती है. जय किशन भी नेशनल खिलाड़ी हैं. लंबे समय से वो बच्चों को विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का अभ्यास करवा रहे हैं. एक दिन अपना कामकाज दिखाने के लिए वो दादी पाना देवी को अपने साथ स्डेटियम ले गए. बस तब से रोज दादी भी स्टेडियम जानें लगीं. दादी ने एक दिन कहा वह भी खेलना चाहती हैं. जयकिशन ने दादी का हौसला बढ़ाया और आज उनका जोश सबके सामने है. पानी देवी अब गांव की महिलाओं को खेल के लिए प्रेरित करेंगी

80 सदस्यों का परिवार
पोते जय किशन गोदारा ने बताया उनका बड़ा परिवार है.दादी पानी देवी के पांच बेटे और तीन बेटियां हैं. अब तो उनके पड़ पोते और पड़ पोतियां हो गई हैं. कुल मिलाकर 80 सदस्यों का परिवार है. जयकिशन अब दादी के खिल को प्रोत्साहित करने के सरकार और भामाशाह से सहयोग की कोशिश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *