शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है।आज इतनी भयावह थी कि उसका धूंआ आसमान के गर्त में छा गया। जिससे आसपास के क्षेत्र में रहने वालों में दहशत का माहौल हो गया। जानकारी मिली है कि बीकानेर के साथ करणी इंडस्ट्रियल एरिया हनुमान एग्रो
जवाहर फैक्ट्री कोल्ड स्टोरेज में भयंकर आग लग गई। सूचना के साथ ही मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन सेवा टीम को बुलाया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आज किन कारणों से लगी। लेकिन शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में मशीन भी जलकर राख हो गई है।
