धौलपुर। जिले के बाड़ी शहर में सोमवार की शाम बीच बाजार रेलवे फाटक पर सर्राफा व्यापारी के साथ फायरिंग और लूट की घटना का मामला सामने आया है। बदमाशों द्वारा पहले व्यापारी के सिर में सरिया मारा गया। उसके बाद उसे गोली मारी गई है। घटना में घायल व्यापारी को बाड़ी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है। आरोप है कि बदमाश व्यापारी का दुकान के सामान से भरा थैला भी लूट कर ले गए हैं। घटना के बाद पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड़ पर है। बाड़ी कोतवाली एसएचओ अमित शर्मा,सीओ महेंद्र कुमार सहित पुलिस जाप्ता बदमाशों की तलाश में जुटा है।
जानकारी के अनुसार शहर की रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले सर्राफा व्यापारी अनिल पुत्र राधेश्याम बंसल की दुकान लुहार बाजार में स्थित है। जो शाम 7 बजे अपनी दुकान को बंद कर थैले को लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह रेलवे फाटक पर पहुंचे 2 से 3 की संख्या में आए बदमाशों ने उन पर सरिया से हमला कर दिया। इससे वह लड़खड़ा कर गिर गए। इसके बाद व्यापारी को गोली मारी गई जो उनके पैर में फंसी है। मौके से घायल व्यापारी का सोने चांदी के समान से भरा थैला भी गायब बताया गया है।आरोप है कि बदमाश थैले को छीनकर ले गए।
घटना के बाद घायल व्यापारी को लोगों द्वारा बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है। घटना के बाद कोतवाली एसएचओ अमित शर्मा,सीओ महेंद्र कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाश सैपऊ रोड की तरफ भगति बताए गए हैं। घटना के बाद शहर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
