शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित पंचशती सर्किल पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई।जब एक कपड़ों के शोरूम में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह शोरूम’ जॉकी’ ब्रांड का था।घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में लोग जमा हो गए। आग की लपटें और धुआँ दूर से ही देखा जा सकता है।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि बीकानेर में इस सप्ताह यह आग लगने की चौथी बड़ी घटना है, जिससे शहर में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं और जानकारी की प्रतीक्षा है।
