बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा सामाजिक सरोकार एवं सद्भावना के उद्देश्य से आज सुबह 11 बजे मजदूरों के सम्मान में अनाज मंडी,गंगानगर रोड़ में ‘‘निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर’’ का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वामी विमर्षानंद महाराज, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि शिविर में आंखो की जांच,चश्मा वितरण, फेको पद्धति द्वारा मोतियां बिन्द ऑपरेशन में उत्कृष्ट लेंस,झिल्ली ऑपरेशन, रेटिना-कालापानी का परामर्श जयपुर की शताक्षी आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किया गया। शताक्षी सेवा संस्थान के निदेशक कथावाचक महन्त श्री करणी प्रताप जी के सानिध्य में दवा वितरण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण किया। परामर्श पश्चात् नेत्र रोगियों की शल्य चिकित्सा जयपुर स्थित अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा, जिसमें आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मण्डल के सचिव संजय सांड ने बताया कि अनाज मंडी, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, खारा औद्योगिक क्षेत्र, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के सभी मजदूर वर्ग व उनके परिवार इस शिविर से लाभान्वित हुए।
