बीकानेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 87 जीएनएम सहित विभिन्न पदों पर 113 कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के विरोध में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (यूटीबी) ने भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में आरोप है कि सीएमएचओ और ठेकेदार की मिलीभगत से बंद कमरे में सूचियां तैयार कर सीधे ही पदस्थापन कर दिए गए। शर्मा ने कहा कि इसको लेकर किसी प्रकार की कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एनएचएम के तहत सभी जिलों में विभिन्न संवर्ग के कुल 2855 पदों पर कर्मचारियों की भर्ती 31 मार्च 2026 तक के लिए करने के आदेश 21 अप्रैल को जारी किए। जिला स्वास्थ्य समिति के तहत संवेदक के जरिए यह कर्मचारी लिए जाने हैं। इनका मानदेय भी तय कर रखा है।
