बीकानेर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर कार्यालय के सामने राहुल गांधी की तस्वीर का “दुग्धाभिषेक” किया। यह आयोजन जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी की भूमिका को सम्मान देने के लिए किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवर लाल कूकना ने किया।, जिनका कहना था कि राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय की नई परिभाषा गढ़ी है और जातिगत जनगणना को लेकर देशव्यापी बहस को जिन्दा किया है।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवर लाल कूकना अनुसार यह अभिषेक न तो दिखावा था और न ही कोई राजनीतिक नाटक। “यह हमारा आभार प्रकट करने का एक सांकेतिक तरीका है। राहुल गांधी ने हाशिये पर खड़े वर्गों को उनका हक दिलाने की दिशा में जो पहल की है, वह ऐतिहासिक है।” गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने देशभर में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इस मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक पार्टी सक्रिय रही है। राहुल गांधी ने लगातार यह कहा है कि “जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
बाइट,,,,भंवर कूकना यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष
