पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बंगलादेशियों को चिन्हीत करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर जिले स्तर पर सीओ साइबर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने विशेष बातचीत में बताया कि जहां बंगलादेशी निवास करते है या विशिष्ट स्थानों पर रहते है,उनको चैक किया जा रहा है। ऐसी संभावना मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सर्वे किया जा रहा है। उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि उनके डाटा अभी तक सामने नहीं आएं है। आठ मई तक सर्वे का काम चलेगा। अगर इस प्रकार के संदेहस्पद बंगालादेशी मिले तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
