हनुमानगढ़
दिल्ली ओपन बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षा देते आठ डम्मी अभ्यर्थी गिरफ्तार
स्कूल संचालक भी गिरफ्तार, विधि से संघर्षरत एक किशोर को किया निरूद्ध
पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में नोहर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हनुमानगढ़ के नोहर से है जहां पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में नोहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली ओपन बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षा देते आठ डम्मी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही निजी स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत एक किशोर को निरूद्ध किया गया है। इस कार्रवाई को डीएसटी के सहयोग से अंजाम दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि डम्मी अभ्यर्थी के माध्यम से परीक्षा दिलवाने की एवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से 50 हजार रुपए लिए जाते थे। डीआईजी-सह एसपी अरशद अली ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नोहर कस्बे में स्थित एक प्राइवेट शिक्षण संस्था की ओर से दिल्ली ओपन बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर डम्मी अभ्यर्थी के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस पर जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर के माध्यम से आसूचना संकलन करवाया गया व प्राप्त आसूचना को सत्यापित/डवल्प करवाया गया। जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर नोहर पुलिस थाना की टीम ने नोहर कस्बे में बड़बिराना रोड पर सरदारपुरा बास स्थित एमडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में डम्मी अभ्यर्थी बैठाकर टिल्ली ओपन बोर्ट की कथा 12वीं का पेपर देते हुए स्कूल संचालक सहित 9 डम्मी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। विधि से संघर्षरत एक बालक को भी निरूद्ध किया। इनके खिलाफ नोहर थाना में धोखाधड़ी व राजस्थान सार्वजानिक परीक्षा (अनुचित साधन की रोकथाम) अधिनियम 1992 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फर्जी परीक्षा में अन्य लोगों की संलिप्तता के सम्बन्ध में साइबर पुलिस थाना हनुमानगढ़ के प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई की ओर से अनुसंधान जारी है। डीआईजी अरशद अली ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उक्त गिरोह की ओर से परीक्षा फार्म भरने के समय ही स्वयं परीक्षा नहीं देने के इच्छुक प्रत्येक अभ्यर्थी से 50 हजार रुपए लेकर डम्मी कैंडिडेट के माध्यम से परीक्षा दिलवाई जाती है। आरोपियों की ओर से एक गिरोह का संचालन किया जा रहा था जिसके जरिए डम्मी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं। डीआईजी के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य सेंटर भी रडार पर हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजपाल सिंह, हैड कांस्टेबल मुख्तयार सिंह, कांस्टेबल पूनम, रणधीर, कालूराम व सुभाष शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही।पुलिस की ओर से जिन डम्मी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान प्रमोद (24) पुत्र मनोहरलाल कुम्हार निवासी वार्ड चार, दस केडब्ल्यूडी पीएस रावतसर, सोनू कमार (27) पत्र ओमप्रकाश बावरी निवासी वार्ड तीन में रावतसर, विकास (24) पुत्र चिमनलाल मेघवाल निवासी वार्ड पांच भाकरांवाला चक पीएस रावतसर, कुलदीप (23) पुत्र सुल्तान जाट निवासी निमला पीएस खुइयां, प्रमोद कुमार (25) पुत्र बृजलाल मेघवाल निवासी वार्ड दस, गांव जोरावरपुरा पीएस हनुमानगढ़ टाउन, जितेन्द्र (19) पुत्र सुभाष चन्द्र मिरासी निवासी वार्ड पांच, गांव दलपतपुरा पीएस नोहर, रोहित मोहम्मद (30) पुत्र रज्जाक मोहम्मद निवासी सांगठिया पीएस नोहर एवं सतीश कुमार (24) पुत्र मनोज कुमार खाती निवासी किराड़ा बड़ा पीएस भादरा के रूप में हुई। इसके अलावा मौके से निजी स्कूल संचालक महावीर प्रसाद (50) पुत्र सुरजाराम जाट निवासी वार्ड नौ, गांव बड़बिराना पीएस नोहर को गिरफ्तार किया गया।
