बीकानेर
ऑपरेशन शील्ड के तहत ड्रोन और हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल हुई। बीकानेर के गंगानगर रोड स्थित चेतक में यह मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान डमी के रूप में प्रैक्टिस की गई। इस दौरान हमले में घायलों को एम्बूलेंस के जरिये अस्पतालों में पहुंचाया गया। एसपी कावेन्द्र सागर ने बताया- गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर द्वितीय सिविल डिफेन्स अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) के तहत आज ड्रोन हवाई हमले के समय राहत और बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। चिह्नित स्थान पर रात में सायरन बजाकर ब्लैक आउट की सूचना दी जाएगी। इस दौरान नागरिकों को घरों में रहना होगा। ब्लैक आउट के दौरान कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। नागरिकों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना है। माचिस, मोबाइल, टॉर्च या फ्लैश लाइट का उपयोग वर्जित है। खिड़कियों से प्रकाश बाहर न जाए, इसके लिए काला कागज लगाना होगा
बाइट,,,,नम्रता वृष्णि जिला कलेक्टर
