लोकेशन – सीकर
जयपुर एसीबी की सीकर में बड़ी कार्रवाई
सीकर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
आरोपी अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों की तनख्वाह बनाने और ट्रांसफर करने की धमकी देकर लेता था महीने की बंधी
सीकर में जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में बड़ी कार्रवाई करते हुए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल को विभाग के कर्मचारी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते शहर के कल्याण कॉलेज के सामने वाली गली में सुखसागर अपार्टमेंट की पार्किंग से रंगे हाथों ट्रैप किया है। फिलहाल जयपुर एसीबी की टीम आरोपी संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल से सीकर के उद्योग नगर थाने में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत आरोपी दीपक अग्रवाल जब विभाग के कर्मचारी ऑफिस जाकर फील्ड में ड्यूटी करने जाते तो उन्हें अनुपस्थित रहने और कारण बताओं नोटिस जारी करता था और उनकी तानपुरा रोक लेता था। आरोपी दीपक अग्रवाल कर्मचारियों को तनख्वाह बनाने के नाम पर पैसों की डिमांड करता था। कर्मचारी जब महीने की बंधी देने से मना करते तो राजनीतिक रसूल के चलते उनका ट्रांसफर करने की धमकी देता था। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल के इस तरह के दबाव से परेशान होकर विभाग के ही एक कर्मचारी ने जयपुर एसीबी को शिकायत की। इसके बाद जयपुर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और आज सीकर शहर के कल्याण कॉलेज के सामने वाली गली में सुख सागर अपार्टमेंट की पार्किंग में आरोपी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी दीपक अग्रवाल से मामले में पूछताछ कर रही है।
