एंकर/बीकानेर इनर व्हीलर क्लब डिस्टिक असेंबली 2 दिन की बैठक बीकानेर में आयोजित की जा रही है बैठक की जानकारी देते हुए क्लब की असेंबली प्रेसिडेंट नेशनल रिप्रेजेंटेटिव ज्योति महिपाल ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रकार कl समाज सेवा का कार्य हाथ में लेगे इस बार क्लब की ओर से अपना घर आश्रम में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जा रही है जिसमें 130 से ज्यादा रोगों का टेस्ट होंगा और उसकी जांच रिपोर्ट तुरंत मिल जाएगी यह मशीन राजस्थान में पहली मशीन होगी नव डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष अध्यक्ष बिंदु गुप्ता शपथ ग्रहण करेगी
महिपाल ने बताया कि अब तक क्लब द्वारा स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म शूज पढ़ाई का बीकानेर अनेक काम किए रेलवे स्टेशन पर बेंच वाटर कुलर सहित अनेक काम किए हैं साथी अनेक समाज सेवा का काम हाथ में मिलेंगे
बाइट/ज्योति महिपाल,प्रेसिडेंट, नेशनल
