बीकानेर में आज जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में जिले की विभिन्न राजकीय विद्यालयों में सहयोग करने वाले 20 भामाशाह व उनको प्रेरित करने वाले 13 प्रेरको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक किशनदान चारण ने बताया कि इस भामाशाहो ने लगभग एक करोड़ दो लाख से अधिक की सहयोग राशि विद्यालयों में खर्च की है। प्रति वर्ष विभाग की और से ऐसे भामाशाहो का सम्मान किया जाता है। समारोह में जिला प्रमुख मोडाराम,भाजपा नेता महावीर रांका,सत्यप्रकाश आचार्य, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा व पूर्व शिक्षा अधिकारी विजय शंकर आचार्य ने सभी का सम्मान किया।
बाइट,,,,,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक किशनदान चारण
