अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टेरिफ लगाएं गये को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गलत बताया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए गहलोत ने कहा कि टं्रप जिस समय व्यवहार कर रहे वो अजीब सा है। वे पूरे विश्व को बीस से तीस बार बोल चुके है कि मैनें भारत-पाक युद्व को रूकवाया। जबकि हमारे विदेश मंत्री कहते है कि किसी भी देश का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं था। ऐसे में हम किसे सही माने किसे गलत। संसद में पीएम मोदी प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के सवालों का भी जबाब नहीं दे पा रहे है। उन्हें ये कहने में कहा दिक्कत है कि टं्रप झूठ बोल रहे है। गहलोत ने कहा कि देश में सरकारें बदली पर विदेश नीति नहीं बदली। लेकिन मोदी सरकार के समय विदेश नीति में लगातार हो रहे बदलाव का नुकसान हमें उठाना पड़ रहा है। ट्रंप के अचानक टेरिफ की घोषणा का असर देश के व्यापार पर पड़ेगा।
