बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर की रोही में बिजली पोल पर फाल्ट निकालने चढ़ा कार्मिक विभागीय लापरवाही से घायल 28 वर्षीय संविदाकर्मी मुन्नीराम पुत्र हड़ामानाराम ब्राह्मण निवासी उदरासर की सहायता की मांग को लेकर शुक्रवार को विप्र सेना की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारी ने विभाग की लापरवाही के कारण मुन्नीराम का घायल होना बताते हुए जोधपुर डिस्कॉम द्वारा उसे हर्जाना देने की मांग की। साथ ही 50 लाख रूपए नगदी,दोषी कार्मिक को निलंबित करने व परिवार में एक जने को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
