बीकानेर में जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला एवं जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगशाला का भूमि पूजन केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राज मेघवाल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में किया।
*2 करोड़ 85 लाख रुपए में प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया जायेगा। इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि इसके शुरू होने से
बीकानेर में ही खाद्य पदार्थ की ऑर्गेनिक प्रमाणीकरण व माइक्रोबायोलॉजी जांच हो सकेगी। इसके अभाव में अब तक सैंपल बाहर भेजने पड़ते थे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी,पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर पुखराज साध सहित अनेक जने मौजूद रहे।
