बीकानेर
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने के आदेश के बाद अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जिसके चलते आज बीकानेर में भी एसआई भर्ती 2001 में चयनित अभ्यर्थियों के परिवारजनों की ओर से प्रदर्शन कर भर्ती परीक्षा को रद्द न करने की मांग उठाई गई।प्रदर्शनकारियों का कहना था इस परीक्षा में 50 जनों ने गड़बड़ी की। जिसका खामियाजा 810 अभ्यर्थियों की परिवार भुगत रहे हैं। ऐसे में उन परिवारों पर संकट की स्थिति आ खड़ी हुई है। जिन्होंने ईमानदारी से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर नौकरी प्राप्त की थी।
