आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को बीकानेर जिले के लाखू सर गांव की रोही में वारी सोलर जिंदल सोलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अवैध रूप से राज्य वृक्ष खेजडियों के पेड़ों को काटा गया भारी संख्या में हरी भरी खेजडिया खड़ी है सोलर कंपनी द्वारा चार दिवारी करके अंदर सोलर प्लेटों के लिए लोहे का स्टैंड खड़ा किया गया है उसके बीच में खेजडियों को काटा गया है आरा कटर मशीनों से सोलर कंपनियों की गुंडा गैंग को बुलाकर हरे-भरे पेड़ों को कटवाते हैं प्रत्येक पेड़ पर सैकड़ो जीव जंतुओं का घर घोसला नष्ट किया जाता है सैकड़ो पशु पक्षियों जीव जंतुओं की मौत होती है सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस विभाग वन विभाग राजस्व विभाग को सूचित किया गया पुलिस थाना छतरगढ़ मौके पर पहुंचा काटी गई खेजड़ियों का निरीक्षण किया लेकिन पहले से इसी सोलर कंपनी के अंदर खेजड़ी के पेड़ों को अवैध रूप से काटते हुए मौके पर अवैध आरा कटर मशीन 4 मौके पर ग्रामीणों ने पड़ी थी पुलिस ने आज तक उसे कटर मशीनों को जपत करके कानूनी कार्रवाई नहीं की गई आज भी पंचायत समिति में पड़ी है वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा राजस्व विभाग के हल्का पटवारी सुमन स्वामी मौके पर पहुंचकर मौका रिपोर्ट बनाई गई 27 अगस्त 2025 को बीकानेर जोधपुर नागौर बाड़मेर जैसलमेर फलोदी समस्त जिलों के पर्यावरण प्रेमियों जनप्रतिनिधि साधु संतों के सानिध्य में मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के साथ सचिवालय जयपुर में कैबिनेट बैठक हाल में मीटिंग रखी गई कृष्ण कुमार बिश्नोई उद्योग मंत्री बिहारी लाल बिश्नोई पूर्व विधायक नोखा के सानिध्य में वार्ता हुई आश्वासन दिया गया कि आगामी विधानसभा शुरू होने जा रही है कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वर्षों पुराने टेनेंसी एक्ट में बदलाव करके लाखों रुपए जुर्माना कठोर से कठोर सजा का प्रावधान किया जाएगा जब तक कानून नहीं बनेगा तब तक प्रत्येक जिला प्रशासन को प्रतिबंधित किया जाएगा कि आज के बाद राज्य वृक्ष खेजड़ी हरे वृक्षों को नहीं काटा जाए लेकिन जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण रात्रि में खुलेआम खेजड़ी के पेड़ों को काट दिया गया मौके पर भोमाराम भादू हेतराम डूडी जेठाराम जाखड़ समस्त पर्यावरण प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर राज्य वर्ष खेजडियों के काटने का विरोध किया गया कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई मोखराम बिश्नोई अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *