देश की एकता के साथ पारिवारिक एकता बनाए रखना भी अत्यंत जरूरी- श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार)
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार @150 यूनिटी मार्च का आयोजन
”1909 में एक केस की पैरवी कर सरदार पटेल ने 46 लोगों की बचाई जान”
पाक अधिकृत कश्मीर भी एक दिन भारत में शामिल होगा- श्री जेठानंद व्यास, विधायक, बीकानेर पश्चिम
बीकानेर, 01 नवंबर।केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देश की एकता के साथ पारिवारिक एकता बनाए रखना भी अत्यंत जरूरी है। श्री मेघवाल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सरदार @ 150 यूनिटी मार्च (पदयात्रा) को संबोधित कर रहे थे। यूनिटी मार्च का आयोजन मेरा युवा भारत केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व जिला प्रशासन के सहयोग से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से नागणेची मंदिर तक किया गया। रैली को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में पटेल की मूर्ति पर श्री मेघवाल और श्री व्यास समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया।
है।
1909 में एक केस की पैरवी कर पटेल ने 46 लोगों की बचाई जान*
नागणेची मंदिर के बाहर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मेघवाल ने बताया कि सरदार पटेल प्रसिद्ध वकील थे। 1909 में 46 भारतीयों को मौत की सजा सुनाए जाने के एक केस में पैरवी कर रहे थे तो उन्हें एक पर्ची पकड़ाकर पत्नी की मृत्यु हो जाने की जानकारी दी गई लेकिन पटेल ने बिना विचलित हुए पैरवी जारी रखी।उन्होंने अंग्रेज जजों से कहा कि मैं अपनी पत्नी को वापस नहीं ला सकता लेकिन इन 46 लोगों को न्यू लाइफ दे सकता हूँ । जजों ने पटेल से प्रभावित होकर 46 लोगों की मौत की सजा माफ कर दी।
पटेल ने 562 देशी रियासतों को भारत में विलय करवा कर दिया एकता का संदेश*
श्री मेघवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने चुनौती स्वीकार करते हुए 562 देशी रियासतों को भारत के साथ विलय करवा कर भारत को एक बनाया। लिहाजा देश में जितने भी संसदीय क्षेत्र हैं उनमें 25 नवंबर तक तीन-तीन यूनिटी मार्च निकाले जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत को श्रेष्ठ बनाने में लगे हुए हैं। 2047 तक विकसित भारत की योजना है।
पाक अधिकृत कश्मीर भी एक दिन भारत में शामिल होगा
बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठा नंद व्यास ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर पूरे देश में एकता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। अगर सरदार पटेल नहीं होते तो देश के कई हिस्से भारत से दूर हो जाते। साथ ही कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी एक दिन भारत में शामिल होगा।
जाति, धर्म से ऊपर उठकर एकता के साथ आगे बढ़ेंगे*
श्रीमती सुमन छाजेड़ ने कहा कि हम सब जाति, धर्म से ऊपर उठकर एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ेंगे और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक देश को विकसित भारत बनाए जाने के सपने को साकार करेंगे।
31 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन*
इससे पूर्व मेरा युवा भारत केन्द्र की सुश्री रूबी पाल ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर 31 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक देशभर के सभी राज्यों और जिलों में विभिन्न आयोजन किए जा रहा हैं। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उप महापौर श्री राजेन्द्र पंवार ने दिया। मंच संचालन श्री कौशल शर्मा ने किया। मार्च के दौरान हैड कांस्टेबल श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरी।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठा नंद व्यास, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री चंपालाल गेदर, श्री श्याम सिंह हाडलां, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री विजय आचार्य,एडवोकेट श्री अशोक प्रजापत, श्री कमल गहलोत, श्री चंद्रमोहन जोशी, श्री संतोषानंद महाराज, श्री राजेन्द्र पंवार, श्री राजाराम सीगड़, श्री कौशल शर्मा, श्री किशन चौधरी, कर्नल हेम सिंह, श्रीमती राजश्री कच्छावा, श्रीमती ज्योति विजयवर्गीय, श्रीमती प्रमिला गौतम, श्रीमती सुनीता हटीला, श्रीमती सुमन जोशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, ज़िला खेल अधिकारी श्री श्रवण भाम्भू, युवा भारत केन्द्र की सुश्री रूबी पाल,श्री छोटूराम पूनियां, श्री निशांत, श्री मनोहर सिंह, श्री मांगीलाल, भारत स्काउट गाइड सीओ श्री जसवंत राजपुरोहित, पुलिस जवान, खिलाड़ी, भारत स्काउट गाइड के रोवर व रेंजर समेत विभिन्न स्कूलों, कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
