बीकानेर
पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही 04 पिस्टल व 33 जिन्दा कारतूस बरामद
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर श्री हेमन्त शर्मा द्वारा संगठित अपराधियों के
विरुद्ध रेंज बीकानेर में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.11.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., श्री सौरभ तिवाड़ी आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर महोदय बीकानेर, श्रीमती अनुष्ठा कालिया आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक महोदया वृत्त सदर बीकानेर के सुपरविजन में मुखबीर की सुचना के आधार पर गोविन्द सिहं चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बीछवाल के नैतृत्व में गठित थाना टीम द्वारा गंगानगर बाईपास रोड ट्रांसपोर्ट नगर के पास इंदौर से बीकानेर चलने वाली राठोड ट्रेवल्स की स्लिपर बस नम्बर AR-11-B-5777 की तलाशी ली गई तो बस मे सीटो के नीचे छुपाये हुवे 04 (चार) अवैध देशी पिस्टल मय 33 (तैतीस) कारतुस बरामद किये गये। पुलिस नाकाबन्दी की भनक लगने से आरोपी नोखा में ही बस छोडकर फरार हो गये। बस से हथियार एवं कारतुस बरामदगी के साथ मुल्जिमानो सामान में मिले दस्तावेजो के आधार पर आरोपीगण मोनाराम पुत्र भैराराम निवासी म.क्र.70 ढाणी का क्षेत्र पंचपीठ की ढ़ाणी तहसील कोलायत जिला बीकानेर, ओमप्रकाश एंव मोहनराम को प्रकरण में नामजद करते हुए सभी के विरुद्ध अवैध हथियार तस्करी करने का मुकदमा नम्बर 249/2025 धारा 3/25 * (1 – B), (a) आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार अग्रिम अनुसंधान श्री विकास विश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल के सुपुर्द किया गया।
टीम में शामिल सदस्य-
1. श्री गोविन्द सिंह चारण पुनि. पीएस बीछवाल ।
2. श्रीमती मंजीत कौर उनि पीएस बीछवाल ।
3. श्री रामनिवास कानि 1922 पीएस बीछवाल।
4. श्री भगवाना राम कानि 1263 पीएस बीछवाल ।
5. श्री लीलूराम कानि 960 पीएस बीछवाल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *