रोडवेजकर्मियों ने बांधी काली पट्टी
बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के बोर्ड-निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बजाय न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) लागू करने के आदेश जारी होने के बाद अब कर्मचारी संगठनों में इसे लेकर आक्रोश है। जिसके चलते मंगलवार को राजस्थान राज्य रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से रोडवेज बस स्टेण्ड पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया गया। कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कार्मिकों का कहना था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बोर्ड-निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारियों के हितों को देखते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की थी,लेकिन अब यह सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम से छेड़छाड़ कर रही है,जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। कर्मचारी नेता गिरधारी ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर एनपीएस बोर्ड-निगमों में लागू करने के आदेश दिए हैं। आगे जाकर यही आदेश राज्य कर्मचारियों के लिए भी लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम से रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहता है,लेकिन एनपीएस में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्हें नाममात्र की पेंशन मिलती है और वह भी मिलेगी या नहीं,कोई पता नहीं है। सरकार की इस हठधर्मिता के खिलाफ 18 नवम्बर को जयपुर में कर्मचारी संगठनों का धरना प्रदर्शन है। जिसमें भी रोडवेजकर्मी शामिल होकर अपनी आवाज मुखर करेंगे।
