बीकानेर
ट्रेन मैनेजरों के लिए न्यायसंगत वेतन स्तर सुनिश्चित किए जाने, एमसीपी का लाभ प्रदान करने, 1 जनवरी 2024 से यात्रा भत्ता के समान ही किलोमीटर माईलेज भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने , माईलेज भत्ते में 70 प्रतिशत आयकर छूट दिए जाने, रेलवे बोर्ड के 24 जनवरी 2025 को जारी जेपीओ में स्टेशन में लोड स्टेबल एवं क्लियर करने पर ट्रेन मेनेजरों से हैंड ब्रेक लगाने वाले बिंदु को रद्द करने, रिक्त पड़े ट्रेन मैनेजरों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने, रेलवे बोर्ड के सेफ्टी निर्देशालय की शक्तियों को अबिलंब बहाल किए जाने, केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों का वर्गीकरण बंद करने, एनपीएस/यूपीएस को रद्द कर ओपीएस बहाल करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर आल इंडिया गार्ड काउंसिल बीकानेर मंडल शाखा की ओर से एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया। बाद में बताया कि सभी ट्रेन मैनेजर मंडल कार्यालय जाकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा ताकि उनकी जायज मांगों पर तुरंत संज्ञान लिया जा सके। संदीप भाटी ने कहा कि यह प्रदर्शन रेलवे में कार्यरत ट्रेन मैनेजरों के लिए बेहतर कार्यदशाएं और सम्मानजनक भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *