बीकानेर में आज बीएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पुरे होने पर जम्मू से भुज तक लगभग 1727 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली जा रही है। इस रैली में कुल 60 जवान शामिल हैं। रैली के बीकानेर पहुंचने पर जूनागढ़ किले पर बीएसएफ सैक्टर मुख्यालय के अधिकारियो और जवानो ने बाइकर्स का स्वागत किया। इस रैली का मकसद राष्ट्र की सुरक्षा में बीएसएफ के योगदान को प्रदर्शित करना, युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाना और देशवासियों के बीच एकता व सद्भाव का संदेश फैलाना है। वही डीआईजी बीएसएफ बीकानेर ने कहाकि जम्मू से भुज तक निकलने वाली इस रैली के माध्यम से युवाओ को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। वही बीएसएफ की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *