बीकानेर जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की और से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया सहित बड़ी संख्या में किसान धरने पर मौजूद रहे। महिया कहाकि जिले में सबसे ज्यादा मूंगफली की पैदावार होती है लेकिन खरीद शुरू नहीं होने से किसानो को नुकसान हो रहा है। मजबूरी में किसानो को कम दाम में मूंगफली बेचनी पड़ रही है। उन्होंने कहाकि जल्द खरीद शुरू नहीं होती है तो फिर किसान कलेक्ट्रेट को घेरने का काम करेंगे।
