यातायात पुलिस का किया विरोध। शहर के हृदय स्थल कोटगेट का मामला,यातायात पुलिस ने दुकानों के आगे खड़े दुपहिया वाहनों को उठाया,विरोध में उतरे में दुकानदार
दरअसल, बाजार में एक भी नहीं है सुरक्षित वाहन पार्किंग, जहां कोई इस विश्वास के साथ अपना वाहन पार्क सके कि उसका वाहन चोरी नहीं होगा।
हालांकि, प्रशासन ने वाहन पार्किंग के लिए रतन बिहारी पार्क को निर्धारित कर रखा है, लेकिन उसमें वाहन की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, ऐसे में कोई व्यक्ति असुरक्षित जगह पर अपना वाहन क्यों पार्क करेगा?
प्रशासन को चाहिए कि ऐसी कोई स्थान बनाया जाए, जिसमें वाहन को पार्क करने के बाद वाहन मालिक को यह चिंता नहीं रहे कि उसका वाहन कहीं चोरी नहीं हो जाए।
दुकानदारो का मानना है कि सुरक्षित वाहन पार्क की व्यवस्था होने के बाद यह झंझट ही खत्म हो जाएगा कि पुलिस को आना पड़े और वाहन उठाकर ले जाना पड़े
