बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक बालिका को बहला फुसलालकर ले जाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एसपी को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग रखी। परिजनों ने कहाकि बालिका की गुमशुदगी की शिकायत किए 20 दिन से अधिक हो गए है लेकिन गंगाशहर थाना पुलिस अभी तक ना बच्ची को दस्तयाब किया और ना आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऐसे में आज एसपी से गुहार लगा कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी है।
