बीकानेर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के खिलाफ होने वाली बड़ी रैली को सफल बनाने एवं जिले के मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वस्तुस्थिति को लेकर रानी बाजार स्थित देहात कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में तथा विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला प्रभारी श्रीमती शिमला नायक, लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सानिध्य में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहाकि जिले की कई विधानसभा क्षेत्रों में जिनकी मैपिंग 2002 की एसआईआर से नहीं हो पाने के कारण बड़ी तादाद में मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटने का खतरा बना हुआ हैं। उन्होनें कहा कि निर्वाचन आयोग को यह साबित करना होगा कि वह बीजेपी की छाया में काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहाकि बीजेपी एसआईआर का इस्तेमाल कांग्रेस के वोट हटाने की कोशिश कर रही है।
