बीकानेर वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज गंगा सागर के लिए विशेष ट्रेन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ढोल-नगाड़ों की थाप और जयकारों के बीच विधायक जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन में बीकानेर संभाग के 605 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए। इनमें बीकानेर और चूरू के 404, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के 201 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। वहीं जयपुर संभाग के 240 वरिष्ठ नागरिक जयपुर रेलवे स्टेशन से एवं भरतपुर संभाग से 130 यात्री भरतपुर रेलवे स्टेशन से इसमें शामिल होंगे। एक प्रभारी, एक डॉक्टर सहित दो नर्सिंगकर्मी भी रहेंगे। विधायक जेठानंद व्यास ने सभी को शुभकामनाए देते हुए यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिको के साथ परिजनों पर भी ख़ुशी देखी गई।
