बीकानेर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की और से दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के खिलाफ होने वाली रैली और मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की वस्तुस्थिति को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रभारी शिमला नायक सहित लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशीगण,वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रभारी शिमला नायक ने कहाकि एसआईआर के माध्यम से भाजपा सरकार हमारे वोट काटने का प्रयास कर रही है। इसके खिलाफ आगे की रणनीति और 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर भी सभी को टारगेट दिए गए है ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंच सके।
