बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने कैफे में अनैतिक कार्यो की सुचना पर रानी बाजार स्थित चार्ली कैफे में रेड मारकर कैफे ने बने प्राइवेट केबिनों व बेड को हटाया है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र में कैफे में प्राइवेट कैबिन में बेड लगाकर अनैतिक कार्यो की शिकायत मिली थी। जिस पर आज सीओ अनुज डाल के नेतृत्व में कैफ चार्ली में कार्रवाई की गई। कैफे के प्राइवेट कैबिन में बाकायदा बेड लगाए हुए पाए गए। पुलिस ने कैफ़े में बनाए गए कैबिनो को तत्काल हटवाया है मौके से सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहाकि सभी कैफे संचालको को समझाइश की जा चुकी है की कैबिन नहीं बनाए। यदि फिर भी कोई अनैतिक कार्य पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
