बीकानेर के कोलायत उपखंड के गोविंदसर गांव में सरकारी में आज ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहाकि लंबे समय से स्कूल में कमरों और हाल की कमी चल रही है। बार बार कहने के बाद भी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। सर्दी के मौसम में छात्रों को खुल्ले में बैठना पड़ता है। दरसल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोविंदसर पहले आठवीं तक थी लेकिन सरकार ने इसे क्रमोनत करते हुए सीनियर सेकेंडरी कर दिया लेकिन बैठने की व्यवस्था पहले जितने ही है। ऐसे में अब स्कूल में 482 छात्रों को बैठने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहाकि की मजबूरन अब स्कूल पर ताला लगाना पड़ा है। उन्होंने कहाकि मांग पूरी नहीं होने तक तालाबंदी जारी रहेगी।

https://youtu.be/XB_dJ1TpVR0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *