*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने की मैराथन जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश*
*विकास के साथ जन समस्याओं के समाधान की दिशा में सतत कार्य कर रही है राज्य सरकार: श्री गोदारा*
बीकानेर, 4 दिसम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को रिड़मलसर पुरोहितान (सागर) के ग्राम पंचायत सभागार में छह घंटे से अधिक समय तक आमजन की समस्याएं सुनी।
इस दौरान श्री गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के साथ, आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिए राज्य सरकार संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के माध्यम से आमजन और क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी एवं निस्तारण के साथ घरातल पर हो रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी मिलता है।
श्री गोदारा ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का रिकाॅर्ड संधारित करते हुए इनका सयमबद्ध निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अनेक प्रकरणों के संबंध में जयपुर अथवा बीकानेर में सक्षम स्तर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, रास्ता खुलवाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, अतिक्रमण हटाने, पेंशन सहित अन्य प्रकार के सैकड़ों प्रकरण मंत्री के समक्ष रखे। मंत्री श्री गोदारा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन प्रकरणों के संबंध में कार्यवाही करने और सूचित करने के लिए निर्देशित किया।
मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि उनके द्वारा राज्य स्तर के साथ जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित जनसुनवाई करते हुए समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझें और प्रकरणों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) श्री सुरेश कुमार यादव, बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव श्री कुणाल राहड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
*कबीर वाटिका से क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान*
इस दौरान श्री गोदारा ने कहा कि रिडमलसर क्षेत्र में 22 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित हो रही कबीर वाटिका से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। यह क्षेत्र हरियाली से आच्छादित होगा, जो कि पर्यटन के साथ अर्बन ग्रीन लंग्स के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 52.40 करोड़ रुपए का कार्यादेश जारी हो चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सम्बद्धता और गुणवत्ता के साथ किया जाए।
*कक्षा-कक्षों और टीन शेड का किया लोकार्पण*
इस दौरान मंत्री श्री गोदारा ने रिडमलसर पुरोहितान (सागर) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21 लाख रुपए की लागत से बने तीन कक्षा कक्षों तथा 20 लाख रुपए की लागत के टीन शेड एवं चौक का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में आधारभूत सुविधाओं का विकास होने से विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतर वातावरण मिलेगा, जो कि विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने बेटियों को पढ़ाई के अधिक से अधिक अवसर देने का आह्वान किया और कहा कि इससे समाज दोगुनी गति से आगे बढ़ेगा।
*ग्रामीणों को समर्पित की नवनिर्मित सड़क*
इस दौरान उन्होंने रिडमलसर पुरोहितान में ग्राम पंचायत के आगे से होते हुए कुमारों के मोहल्ले और बाईपस तक 56 लाख 69 हजार रुपए की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क आवागमन को अधिक सुलभ बनाएगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। क्षेत्र में सड़कों से जुड़े अनेक कार्य प्रगतिरत हैं। इनसे विकास की नई राह खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *