कैंसर एवं विकिरण के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन हुआ।
प्राचार्य कक्ष में दोपहर 12:15 बजे हुआ लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न।
आयोजन में जुटेंगे
देश विदेश के वैज्ञानिक।
संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 19 से 20 जनवरी को विकिरण एवं कैंसर पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन इंडियन सोसाइटी फॉर रेडिएशन बायोलॉजी और डूंगर कॉलेज के प्राणिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा जिसके ब्रॉशर का विमोचन आज किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि महावीर रांका, पूर्व अध्यक्ष, यूआईटी बीकानेर ने कहा कि नशा जीवन के लिए अभिशाप है।उन्होंने जीवन शैली सुधारने के लिए उपस्थित जन से अपील की।उनका कहना था कि व्यसन मुक्त जीवन ही वास्तव में जीवन है।
प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि यह संस्था पिछले पैंतीस वर्षों से भारतीय जैव विकिरण सोसाइटी से जुड़ी रही है।महाविद्यालय लगातार छठी बार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।उन्होंने महाविद्यालय को व्यसनमुक्त संस्था बताया।कार्यक्रम की समन्वयक डॉ.अर्चना पुरोहित, आयोजन सचिव ने बताया कि आयोजन में देशभर के इस क्षेत्र के सभी सक्रिय शोधार्थी अपने अपने शोध साझा करेंगे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रभारी,छात्र,शोधार्थियों के साथ साथ बड़ी संख्या में नगर की गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *