बीकानेर। गंगनहर स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर फिरोजपुर के पास हूसैनीवाला हैड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, पूर्व महापौर राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में ठीक उसी स्थान पर पूजा अर्चना की गई जहां आज से 100 साल पहले तत्कालीन महाराजा गंगा सिंह ने गंग केनाल की नींव रखी थी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर से आए नागरिकों ने तत्कालीन महाराजा गंगा सिंह के प्रति आभार प्रकट किया। मंत्रोच्चार के बीच लोगों ने महाराजा गंगा सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। महाराज सन्तोष आनंद ने पूजा अर्चना करवाई।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कार्य की वजह से उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर 1925 को तत्कालीन महाराजा गंगासिंह ने फिरोजपुर में गंगनहर का शिलान्यास किया था। भाजपा नेता गुमान सिंह ने कहा कि यह महाराजा गंगा सिंह की दूर दृष्टि थी जिन्होंने 100 साल पहले पंजाब से पानी लाकर राजस्थान के हनुमानगढ़ गंगानगर को सरसब्ज बना दिया। उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने कहा कि बीकानेर की जनता दूरदृष्टा महाराजा गंगा सिंह के प्रति आज भी कृतज्ञ हैं। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व पार्षद मुकेश पंवार, शिक्षाविद् किशोर सिंह राजपुरोहित, पूर्व शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रामगोपाल पारीक समेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *