कोलायत में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत रैली व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
बीकानेर / कोलायत, 5 दिसम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत में बुधवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली एवं विशेष शिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं समुदाय में क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और टीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम में खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि टीबी एक पूरी तरह से इलाज़ योग्य बीमारी है और इसके लिए सरकार द्वारा निःशुल्क जाँच, दवाइयाँ एवं पोषण सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की भागीदारी अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम से एसटीएलएस लक्ष्मीकांत, नर्सिंग ऑफिसर सरफराज सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे। टीम ने टीबी के लक्षण, संक्रमण के तरीके, डॉट्स उपचार पद्धति और समय पर जाँच करवाने के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार खाँसी, वजन घटना, कमजोरी, बुखार या रात में पसीना आना जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाँच करवानी चाहिए।
विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल मंजू सुथार, शिक्षिका शीला चूरा, गोविंद राम, हजारी राम, कमल किशोर, लक्ष्मी प्रजापत सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान कक्षा 3 से 12 तक की सभी छात्राओं ने हाथों में जागरूकता स्लोगन वाले पोस्टर लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होकर गुज़री, जहाँ छात्राओं ने “टीबी हराएंगे–देश बचाएँगे”, “टीबी का इलाज मुफ्त है”, “लक्षण दिखें तो तुरंत जाँच कराएँ” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों को टीबी उन्मूलन की दिशा में सहयोग करने, परिवार और समुदाय में जागरूकता फैलाने तथा लक्षण दिखने पर तुरंत जाँच करवाने की शपथ दिलाई। विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं स्थानीय समुदाय में टीबी रोकथाम का सशक्त संदेश पहुँचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *