बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर लगातार शहर के जागरूक लोग सक्रिय है। शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा के युवा नेताओं का शिष्टमंडल अधीक्षक डॉ बी सी घीया से मिला। इस दौरान शिष्टमंडल के नेताओं ने अस्पताल परिसर में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर गंभीर चर्चा की और सात दिन में इसके समाधान की बात कही। इस मौके पर भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि अस्पताल परिसर में अनैतिक पार्किंग स्थल,निजी एम्बूलेंसों का जमावड़ा,उचित प्रकाश व्यवस्था नहीं होना,सभी चिकित्सकीय स्टाफ को ड्रेस कोड में आने के लिये हिदायत देना,उचित सफाई,पार्किंग की निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने,भर्ती मरीजों से जांच व दवा के नाम पर लूट,जनाना अस्पताल में ही सोनाग्राफी व्यवस्था 24 घंटे चालू करने,मर्दाना अस्पताल वाले बंद गेट को खोलने,अस्पताल के बाहर अतिक्रमण हटाने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा के साथ बेहतर सुझाव भी दिए। उन्होंने डॉ घीया को बताया कि रात्रि कालीन में असामाजिक तत्व पार्किंग स्टैंड पर बैठे रहते हैं। इतना ही नहीं नशेडिय़ों का जमावड़ा भी यहां लगा रहता है। इसकी भी जांच करवाई जाएं तथा ोषियों पर कार्रवाई हो। प्रतिनिधिमंडल में पार्किंग का शुल्क एक बार ही वसूलने की बात भी कही। इस अवसर पर भाजयुमो के देहात अध्यक्ष जसराज सींवर,भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया,विक्रम सिंह राजपुरोहित,बजरंग तंवर सहित बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल रहे।
