बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज राजकीय महारानी स्कूल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मंत्री मेघवाल ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के दौरे को लेकर कहाकि इस दौर से भारत और रूस के संबंधों में और प्रगढ़ता आएगी,दोनों देशो ने कई समझौते किए है जिससे व्यापार बढ़ेगा और भारतीय अर्थ व्यवस्था को विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने में सहयोग मिलेगा। वही उन्होंने राहुल गांधी को डिनर पर नहीं बुलाने के सवाल का पलटवार करते हुए कहाकि ऐसे कई अवसर आए हैं जब उन्हें सरकार की ओर से बुलाया गया है लेकिन वह आज तक कभी भी नहीं आए हैं।
