बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में मैनेजर का किया अपहरण
जैसलमेर राजस्थान
बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में मैनेजर का किया अपहरण, पुलिस ने चंद घंटों में किया आरोपियों को दस्तयाब
राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण शहर की जैसलमेर रोड पर स्थित एलएनटी कंपनी के गेस्ट हाउस से सोमवार दोपहर को बदमाशों ने प्रोजेक्ट मैनेजर का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया बोलेरो में मैनेजर को लेकर बदमाश भाग गए तथा कंपनी के अधिकारियों से 12 लाख रुपए फिरौती मांगी। इधर अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। लोकेशन के आधार पर नागौर पुलिस को सूचना दी तीन थानों की पुलिस ने पीछा कर नागौर के रोल थाना क्षेत्र के हरिमा टोल पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन ने आठ लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन गांधी सोमवार को कंपनी के गेस्ट हाउस में बैठे थे इस दौरान बोलेरो में सवार होकर 7-8 बदमाश गेस्ट हाउस पहुंचे बदमाशों ने मैनेजर का अपहरण करने का प्रयास किया इस दौरान स्टाफ के लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश मैनेजर को बोलेरो में डालकर भाग गए। कंपनी के कार्मिकों ने पोकरण पुलिस को सूचना दी उन्होंने बताया कि उसके बाद पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए नागौर तथा फलोदी S P को सूचना देकर नाकाबन्दी कर सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पूरा मामला कम्पनी और ठेकेदार के बीच आपसी लेन देन का हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *