बीकानेर। जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबाल आयोजन में धांधली को लेकर आज गाढ़वाला की रविन्द्र शिक्षण संस्थान स्कूल की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का आरोप था कि लूणकरणसर की टीम को छ: पेलन्टी शूट आउट करने को लेकर जबरदस्ती लूणकरणसर टीम को रैफरी ने फाइनल में प्रवेश करवा दिया है। स्कूल संचालक विजय सहारण का कहना है कि उनकी इस शिकायत को लेकर शिक्षा अधिकारियों से लेकर खेल अधिकारियों तक सूचित करने के बाद भी फुटबाल की तरह घूमाया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है और धांधली से आयोजक स्कूल ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जिससे खिलाडिय़ों का हौसला टूट गया है। उन्होंने मांग की है कि फाइनल मुकाबला रूकवाकर पुन:सादुल स्पोर्टस स्कूल में सेमीफाइनल मुकाबले होने चाहिए।