राजस्थान जोधपुर
नशे के आदि बदमाशों ने मचाया उत्पात देर रात 11 गाड़िया तोड़ी, मोहल्ले में फैली दहशत
CCTV में तोड़फोड़ करने वाले युवक नजर आए पुलिस ने CCTV मे पहचान कर लिया हिरासत मे
जोधपुर मे अपराधियों के हौसले बुलंद है और आमजन मे खौफ प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में बीती रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने घरों के आगे खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की है। रात को अचानक हुए इस घटनाक्रम के चलते लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने देर रात एक युवक को हिरासत में ले लिया था।बीती रात को 4 बजे के करीब तीन युवकों ने सुभाष उद्यान क्षेत्र में शराब के नशे में उत्पात मचाया। तीनों युवकों ने मोहल्ले में खड़ी 11 गाड़ी में तोड़फोड़ की है। रात को ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोहेल नाम के एक युवक को हिरासत में ले लिया है। सोहेल के साथ ही दो जने और भी थे जो सीसीटीवी में नजर आ रहे है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
पूछताछ में सोहेल ने बताया है कि वह और उसके दोस्त शराब की पार्टी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने सुभाष उद्यान क्षेत्र में सड़कों पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया था।
बदमाशों द्वारा सुबह 4 बजे के करीब उत्पात मचाया गया है जिसका सीसीटीवी सामने आया है। इसमें तीन युवक हाथ में पत्थर, लाठियां लेकर सड़क पर दौड़ रहे है। और रास्ते में आने वाली हर गाड़ी को तोड़ते जा रहे है।