आज आयोजित तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्ष 2018 से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण लम्बित चल रहे वैवाहिक प्रकरण के विवाद का पारिवारिक न्यायालय सं. 1, बीकानेर के न्यायाधीश सत्यपाल वर्मा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीकांत रंगा द्वारा पक्षकारों राजकुमार पुत्र रामकिशन व अंजू पुत्री पूनमचंद के मध्य आपसी समझाईश से राजीनामा कर निस्तारित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सेना, जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर द्वारा पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सत्यपाल वर्मा एवं अधिवक्ता विनोद जोशी की उपस्थिति में पक्षकारों राजकुमार व अंजू ने एक-दूसरे को माला पहनाते हुए हिन्दू विवाह के पवित्र बंधन का सम्मान रखते हुए तथा आपसी विवाद को खत्म किया तथा वर्षों पुराने विवाद का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीकांत रंगा का विशिष्ट सहयोग रहा।
