बीकानेर
अहमदाबाद में आज हुए हवाई क्रैश हादसे में बीकानेर के एक युवा की भी दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी मिली है कि बीकानेर के मुख्य डाकघर के पास रहने वाले अभिनव परिहार पिछले 2 वर्ष से लंदन रह रहे थे और यहां विगत दिनों आए हुए थे। व्यवसायी अभिनव श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत किशनाराम नाई के नाति थे। उनके मौत की खबर के बाद निवास स्थान के बाहर परिजनों और पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई और इस हादसे को लेकर सभी ने दुख जताया। पता चला है कि उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को बीकानेर लाया जाएगा।
