ग्लोबल वार्मिंग के चलते हर साल गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है, इसी साल राजस्थान के कुछ शहरों में 50 डिग्री से ऊपर का तापमान रहा, इस हालत को देखते हुए हमें जितना हो सके उतने पेड़ लगाने चाहिए मगर कुछ लोगो के पास पेड़ पौधे लगाने की जगह नहीं होती तो उसके लिए हमारे पास एक नया उपाय है

 

यह जो तस्वीर आप देख रहे हो, ये
“ए आई” से बनाई हुई तस्वीर है, मगर ये उपाय गर्मी को कुछ हद तक कम करने में मदद करेगा,

आपको सिर्फ अपने घर में पड़े पुराने कपड़ों के टुकड़ों को इस तरह से बांधना है की उसके उपर आप थोड़ी सी गिल्ली मिट्टी डालकर उसपर घास उगा सको, और इसका एक और फायदा यह है कि इस से आपको ऑक्सीजन भी मिलेगी और इस से आपके घर की, छत की या फिर आप इसे जहां भी लगाते हो उस जगह की सुंदरता बढ़ेगी

नोट : आप कपड़ों की जगह पॉलिथीन का भी इस्तेमाल कर सकते हो

देखने में आपको लगेगा कि इस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन सोच के देखो अगर ये चीज हर घर में हर गली में लग जाए तो बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा

Idea by Keshav mehra

insta : @i_krishnamehra04

One thought on “गर्मी से छुटकारा पाने का एक नया उपाय, एक नयी शुरुआत !!!”
  1. ये एक अच्छा उपाय है गर्मी से छुटकारा पाने के लिए हम सभी लोगो को इस उपाय का इस्तमाल करना शुरू कर देना चाहिए 💯💯

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *