कोटा – राजस्थान
अवैध मादक पदार्थ की बडी कार्यवाही
ढाई करोड रुपए का अफीम डोडा चूरा बरामद।
1508.900 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा से भरा हुआ एक टाटा ट्रक सहीत
मुलजिम गिरफतार।
कोटा, जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु 15 दिवसीय चलाये गये विशेष अभियान के दौरान दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के निर्देशन मे रोहित कुमार उप. निरीक्षक इंचार्ज थाना आरकेपुरम कोटा शहर टीम ने 1508.900 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा से भरा हुआ एक टाटा ट्रक 407 को ड्राइवर सहितजप्त किया है।
ट्रक ड्राईवर मुलजिम कैलाश धाकड पुत्र झमकलाल जाति धाकड उम्र 40 साल निवासी गांव कंजार्ड थाना मनासा जिला नीमच, मध्यप्रदेश को गिरफतार किया है।
घटना का विवरणः- दिनांक 29.05.2024 को दौराने नाकाबन्दी ट्रक टाटा 407 RJ14GD0485 को जप्त किया गया व ट्रक ड्राईवर मुलजिम कैलाश धाकड पुत्र श्री झमकलाल जाति धाकड उम्र 40 साल निवासी गांव कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच (एम०पी०) को गिरफतार किया गया। इस पर थाना हाजा पर प्रकरण सख्या 197/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान श्री महेन्द्र मारू पु.नि. थानाधिकारी थाना महावीर नगर के सुपुर्द किया गया है। मुलजिम कैलाश धाकड को दिनांक 30.05. 2024 माननीय न्यायलय मे पेश कर 3 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । मुलजिम से अफीम डोडा चूरा का प्राप्ति स्त्रोत, परिवहन करने के मार्ग व गंतव्य स्थल के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है।
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही ढाई करोड रुपए का अफीम डोडा चूरा बरामद देखें वीडियो
