केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने चिकित्सा संकुल की व्यवस्था को देख सराहना की, विस्तार की जताई आवश्यकता, पारिजात का पौधा रोपित किया
बीकानेर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि एक ही छत के नीचे चिकित्सा संबंधी पांचों सुविधा एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी और योग से उपचार मैं समझता हूं संपूर्ण राजस्थान में पहला स्वास्थ्य केंद्र है और यहां पर प्रतिदिन पांच सौ से ऊपर की ओपीडी रहती है। चिकित्सा के क्षेत्र में मैं यह समझता हूं कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य यहां पर किया जा रहा है। परदेशियों की बगेची, मुक्तिधाम समिति द्वारा प्रबंधन और राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधा जिनमें चिकित्सक, दवा और जांच के कार्य जनहित में निशुल्क हो रहे हैं, इसके लिए मैं प्रबंधन कमेटी को साधुवाद देता हूं।
यह उद्गार केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चिकित्सा संकुल का अवलोकन करने के बाद कही। इस दौरान धन्वंतरि योग उद्यान में व्यवस्थापक दिनेश वत्स द्वारा केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के हाथों से पारीजात का पौधा रोपित करवाया गया।
प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चिकित्सा संकुल की व्यवस्था का मॉडल देख सराहना की, साथ ही इसे ‘चिकित्सा आपके द्वार’ के अंतर्गत संपूर्ण राजस्थान में लागू करने और अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही कहा कि इससे आमजन को नि: शुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। यह राज्य में एक रोल मॉडल के रूप में उभरे, इसका संपूर्ण प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रबंधक राजीव शर्मा, दिनेश वत्स, डॉ. अशोक सुथार, डॉ. इन्द्रा भादू, डॉ.सौम्या यादव, डॉ.गीता महाजनी, डॉ.विजेन्द्र बिनावरा सहित मनोज कल्ला, जितेन्द्र चौहान, भवानी शंकर, रोहित बाहारी, अरविंद सिंह,जे पी मीणा, योगेश भार्गव आदि ने केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया का बुके भेंट कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *