बीकानेर में भी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर में पंजीकृत 9906 अभ्यर्थियों के लिए 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए,जहां पूरी जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले प्रवेश दिया गया। इन केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेशभर से इस परीक्षा में 92,600 अभ्यर्थी बैठेंगे।
