विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर एवं राजयोग शिक्षिका
ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का आध्यात्मिक प्रवचन 14 को
तैयारियां परवान पर, अब तक 5000 से अधिक लोगों ने लिए प्रवेश पत्र
बीकानेर, 7 दिसम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में 14 दिसंबर 2025 को विश्व विख्यात वक्ता व राजयोग शिक्षिका बी.के.शिवानी का आध्यात्मिक व्याख्यान व प्रवचन ’’नया संकल्प,नया जीवन’’ नापासर, रिडमलसर सर्किल के पास, जयपुर’-जोधपुर बाईपास पर स्थित श्री गणेशम रिसोर्ट में शाम चार बजे होगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय संचालिका बी.के.कमल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बी.के.शिवानी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने, उनके व्याख्यान, प्रवचन सुनने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से प्रतिनिधि सैकड़ांे लोग पंजीयन करवा रहे है। अब तक बीकानेर जिले के साथ राजस्थान व देश के अनेक हिस्सों के करीब 5000 से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया है। कार्यक्रम स्थल पर पांच से सात हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
बी.के.कमल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध चिंतक व आध्यात्मिक विचारक बी.के. शिवानी दीदी को देखने उनके विचारों को सुनने के लिए प्रबुद्धजनों के साथ आम लोगों में उत्साह है। बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे साइन बोर्ड पर अंकित क्यू आर कोड़ से लोग अपना पंजीयन करवा रहे है। क्यू आर कोड स्केन कर पंजीकरण करवाने वाले पंजीकृत श्रद्धालुओं को पास प्रजापिता ब्र्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सार्दुल गंज से प्रदान किए किए जा रहे है। अब तक करीब 4000 प्रवेश पत्र वितरित किए जा चुके है। केवल 15 वर्ष से अधिक आयु वालों को दिया जाएगा। प्रवेश पत्र प्रदान करने व क्यू आर कोड के माध्यम से पंजीयन की विशेष व्यवस्था क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक की गई है।
उन्होंने बताया कि बी.के.शिवानी दीदी के कार्यक्रम में समय की पूर्ण मर्यादा का पालन किया जाएगा। उनके आध्यात्मिक प्रवचन का लाभ आम लोगों को मिले इसके लिए शहर के अनेक स्थानों पर र्होिर्डंग्स बैनर,पोस्टर, फलैग्स लगाए गए है तथा पम्पलेट का वितरण किया जा रहा है। बी.के. शिवानी के भव्य कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए बी.के.बीकानेर केन्द्र से जुड़े करीब 150 कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे है।

उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 25 को दिल्ली के हवाई मार्ग से बी.के. शिवानी बीकानेर पहुंचेगी वे कुछ समय सार्दुल गंज स्थित संभागीय केन्द्र में ठहर कर कार्यक्रम स्थल गणेशम रिसोर्ट रिसोर्ट पहुंचेगी। रिसोर्ट में कार्यक्रम का आगाज ठीक 4 बजे सुप्रसिद्ध गायक बीकानेर मूल के मुंबई प्रवासी हरीश मोयल के आत्म-परमात्म चिंतन के गीतों से होगा।
बसों की व्यवस्था- श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल से ले जाने व वापिस लाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसे दोपहर तीन बजे पवनपुरी, श्रीरामसर, मुक्ता प्रसाद, गंगाशहर, क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज आदि स्थानों से रवाना होगी। राजस्थान के विभिन्न जिलों से करीब 15 बसों में श्रद्धालु शिवानी दीदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है वहीं अनेक लोग रेल व बस आदि साधनों से कार्यक्रम में भागीदारी के लिए बीकानेर पहुंच रहे है।
रविन्द्र रंगमंच में कार्यक्रम 15 से 17 तक
बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर 15 से 17 दिसम्बर तक शाम छह बजे से सात बजे तक अन्तरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, लाइफ कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर डाॅ.बी.के.शक्ति राज भाई का ’’ मेडिटेशन फॉर पावरफुल माईंड एवं हैप्पी लाइफ विषय पर विशेष व्याख्यान होगा। इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं रहेगी।
अतिथि करेंगे दीप प्रज्वलित
बी.के. शिवानी के कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल, बीकानेर के विधायक, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति, जिला उद्योग संघ व व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
पंजीयन व प्रवेश पत्र वितरण 10 दिसम्बर तक
बी.के.कमल ने बताया कि शिवानी दीदी के 14 दिसम्बर के कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में 10 दिसम्बर तक पंजीयन व प्रवेश वितरण का कार्य किया जाएगा। निर्धारित तिथि 10 दिसम्बर तक बाद कार्यक्रम स्थल गणेशम् रिसोर्ट स्थल पर ही पंजीकृत श्रद्धालुओं को पास प्रदान किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के बाद मोबाइल से भी पंजीयन नहीं हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *